नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- श्रीलंका क्रिकेट यानी एसएलसी ने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को साफ बोल दिया है कि जब तक बोर्ड उनको पाकिस्तान से आने की अनुमति नहीं देता, तब तक सभी सदस्य पाकिस्तान में रहें और तीन मैचों की वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैचों को खेलें। पाकिस्तान के इस्लामाबाद के कोर्ट के बाहर हाल ही हुए एक बम धमाके के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और खिलाड़ी छोड़कर श्रीलंका लौटने का प्लान बना रहे थे। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अब उनको वहीं रुकने के लिए कहा है। बुधवार (12 नवंबर) को जारी एक बयान में, एसएलसी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने उसे सूचित किया है कि "पाकिस्तान दौरे पर मौजूद राष्ट्रीय टीम के कई सदस्यों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है।" बोर्ड ने कहा कि उसने तुरंत...