नई दिल्ली, मार्च 13 -- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में सेना के कैंप के पास एक आत्मघाती आतंकी हमला हुआ। सेना के जवानों ने इस हमले के बाद 10 आतंकियों को मार गिराया। हमलावर ने गाड़ी में खुद को उड़ा लिया। इस हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंडोला में जोरदार विस्फोट के बाद भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई। आतंकवादियों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने की कोशिश की। आत्मघाती हमलावर ने एफसी कैंप के पास एक वाहन में खुद को उड़ा लिया। जियो न्यूज के अनुसार, इस आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देश के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में प...