मैनपुरी, सितम्बर 20 -- ट्राजिल हास्टल में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर तल्खी दिखाई। कहा कि सैम पित्रोदा को पाकिस्तान यदि इतना ही अच्छा लगता है तो वह भारत में क्यों रह रहे हैं वह पाकिस्तान में जाकर बस जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके लीडरों का पुराना इतिहास है कि वे लोग देश विरोधी बातें करते हैं। जिससे उनकी छवि खराब होती है और देश के लोग ऐसे लोगों को स्वीकार करना बंद कर देते हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने मिलकर उत्तर प्रदेश के विकास की मजबूत बुनियाद तैयार कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। अमेरिका जैसे देश भारत पर टैरिफ लगा रहे हैं लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है...