नई दिल्ली, जनवरी 9 -- पाकिस्तान में बॉलीवु़ड फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। हम आपको पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर आज यानी 09 जनवरी को ट्रेंड कर रही टॉप 10 फिल्मों के नाम बता रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है। 10 में से 8 इंडियन फिल्में हैं। शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस, सलमान खान की सुल्तान और आमिर खान की दंगल भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। हक: लिस्ट में पहले नंबर पर इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक है। हक 2025 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारत के शाह बानो केस पर आधारित है। फिल्म तीन तलाक पर बात करती है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। सिंगल सलमा: लिस्ट में दूसरे नंबर पर साल 2025 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सिंगल सलमा है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी और सनी सिंह लीड रोल मेंम नजर आए हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड...