विधि संवाददाता, मार्च 3 -- पाकिस्तान में छपे जाली नोट मधुबनी से बरामद किए गए हैं। इन नोटों को खपाने में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड रशीद जमाल को मधुबनी से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके शागिर्द हाजी मोहम्मद ओवैस को पंडौल थाना क्षेत्र के बिठुआर गांव से गिरफ्तार किया है। गिरोह के शातिर मो. ताहिर को भारत-नेपाल सीमा के पास से जयनगर एसएसबी ने रविवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि ताहिर की निशानदेही पर बाकी दोनों को पकड़ा गया है। मामले पाकिस्तानी नागरिक अंसारी उर्फ मस्तान समेत चार लोगों के खिलाफ बासोपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने राशिद जमाल व उसके शागिर्दों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम के नेतृत्व मे...