नई दिल्ली, फरवरी 18 -- पाकिस्तान के रावलपिंडी से एक भयावह घटना सामने आई है जिसके बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। यहां चॉकलेट चुराने के शक में एक 13 साल की बच्ची की उसके ही मालिकों ने हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक लड़की को गंभीर चोटें आई थीं जिसके बाद पिछले बुधवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला कि मौत से पहले उसे बुरी तरह टॉर्चर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने राशिद शफीक और उसकी पत्नी सना के साथ-साथ परिवार के लिए काम करने वाले एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बच्ची राशिद के घर पर हाउस हेल्प का काम करती थी। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद राशिद के परिवार ने अस्पताल में बताया कि बच्ची पिता की मौत हो गई है और उसकी मां मौजूद नहीं है। वहीं इकरा के पिता सना उल्लाह न...