रामपुर, मई 9 -- प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि आज आपको अपने एक वोट की कीमत का एहसास हो रहा होगा, जो भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर रही है। इसी तरह एक राष्ट्र, एक चुनाव आवश्यक है। क्योंकि, आएदिन होने वाले चुनावों के खर्च के कारण देश पर काफी आर्थिक बोझ पड़ता है। यदि एक राष्ट्र, एक चुनाव लागू हो जाएगा, तो यह धन देश के विकास के काम आएगा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरूवार को जिला सहकारी बैंक सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर नगर विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, शहर विधायक आकाश सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद राज्यमंत्री ने एक राष्ट्र, एक चुनाव वि...