नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है। पीसीबी के इस फैसले को पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पूरी तरह अनुचित बताया है। पीसीबी ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है। आमिर का मानना ​​है कि रिजवान एक चतुर रणनीतिकार होने के नाते लंबे समय तक कप्तानी के हकदार थे, जबकि अगर पीसीबी को उनकी नेतृत्व क्षमता का आकलन करना था तो शाहीन अफरीदी को पहले ही उप-कप्तान बना देना चाहिए था। मोहम्मद रिजवान ने अपने वनडे कप्तानी करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी, क्योंकि पाकिस्तान ने उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज से पाकिस्तान बाहर हो गया था और न्यूजीलैंड से ट्राई सीरीज मे...