रांची, मई 8 -- पिपरवार संवाददाता। भाजपा सक्रिय सदस्य सुखी गंझू भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर के नाम से की गई एयर स्ट्राइक की सराहना की। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि यह एयर स्ट्राइक पहलगाम में हुए निर्दोष लोगों की हत्या के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवादियों को खोजकर सजा देगा। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के सुरक्षा बलों पर की प्रशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...