नई दिल्ली, मई 16 -- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदिया समुदाय के डॉक्टर शेख महमूद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरगोधा के एक निजी अस्पताल में 58 वर्षीय डॉक्टर के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, एक युवक उनके क्लिनिक में घुसा और गोलीबारी करने लगा। इसकी चपेट में आने से डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड को उनके अहमदिया समुदाया से जुड़े होने के कारण अंजाम दिया गया। यह पिछले 2 महीनों में पंजाब में अहमदिया समुदाय से तीसरी हत्या है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान शांत देश है लेकिन. फजीहत के बाद भी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे पाक PM यह भी पढ़ें- भारत-PAK सीजफायर को ट्रंप ने बताया बड़ी सफलता, बोले- इतना गुस्सा अच्छी बात नहीं जमात-ए-अहमदिया पाकिस्ता...