इस्लामाबाद, जनवरी 27 -- पाकिस्तान के पंजाब सूबे में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के लोगों से जुड़ी 40 कब्रों को कट्टरपंथियों ने खोद डाला। इन लोगों ने कब्रों को नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा समुदाय से जुड़े लोगों के घरों पर हमले किए जाने की भी खबरें हैं। नफरती नारे भी उनके घरों के बाहर लिखे गए हैं। यह वाकया पंजाब के शेखुपुरा इलाके की है, जो लाहौर से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने यह जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। कब्रों को भी खोदने जैसा अपराध करने वाले तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े हैं। बीते कुछ सालों में इस संगठन का पाकिस्तान में तेजी से प्रसार हुआ है। य़ह कट्टरपंथी संगठन है, जो इस्लाम की सुन्नी विचारधारा का समर्थक है। अहमदिया भी खुद को मुसलमान मानते हैं, लेकिन प...