नई दिल्ली, मई 19 -- बीते कई सालों से आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान पर अब एक मुसीबत आन पड़ी है।पाकिस्तान के लाखों लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। इसका खुलासा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में रिपोर्ट ने बताया है कि देश में लगभग 1.1 करोड़ यानी 11 मिलियन लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कई इलाकों में अनाज की भीषण कमी है और लोग अकाल जैसी आपात स्थिति से बस एक कदम की दूरी पर खड़े हैं। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO) ने बीते शुक्रवार अपनी ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस 2025 जारी की थी। रिपोर्ट में पाकिस्तान में खाद्य असुरक्षा को लेकर एक भयावह तस्वीर पेश की गई है। इसमें बताया गया है कि बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा जैसे संघर्ष प्रभा...