जामताड़ा, मई 6 -- जामताड़ा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को समाहरणालय में डीसी से मुलाकात कर जिले में बसे सभी पाकिस्तान मुल्क के निवासियों को देश से बाहर निकालने को लेकर मांग-पत्र सौंपा है। मौके पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोषों को उनकी नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस निर्मम सामूहिक हत्याकांड की घटना से पूरा देश मर्माहत है। वहीं आतंक की घटना के मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तान में खुली हवा में घूम रहे है। कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर जिला में निवास करने वाले पाकिस्तान के निवासियों को चिन्हित कर वापस भेजने की मांग की। मौके पर उपाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे हिन्दू सैलानियों को नाम व धर्म पू...