नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 में मुकाबला होने वाला है, जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। शनिवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास किया। भारतीय प्रैक्टिस सेशन के दौरान उपकप्तान शुभमन गिल के हाथ में गेंद लगी, इस दौरान वह बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। गेंद लगने के बाद फिजियो ने उनका इलाज किया। हालांकि इस दौरान वह दर्द में दिखे, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बन गया है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान उपकप्तान शुभमन गिल को चोट लगी। हाथ पर गेंद लगने के बाद शुभमन गिल दर्द में दिखे और फिजियों ने तुरंत उनका इलाज किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव, मुख्य कोच गौतम गंभीर इस घटना के बाद शुभमन गिल से बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान सलामी ब...