जयपुर, जुलाई 29 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में दहशतगर्दों के अड्डों को खत्म करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में लंबी चर्चा चली। इस दौरान नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कुछ ऐसी बातें कहीं जिसको लेकर सदन में ठहाके गूंज उठे। सांसद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब भारत की पत्नी हो गई। बेनीवाल ने पूछा कि आखिर आतंकवादी पहलगाम तक पहुंचे कैसे और वहां इतने पर्यटकों के होने के बावूजद सुरक्षा क्यों नहीं थी? उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार से पूछा कि पीओके कब वापस लिया जाएगा। बेनीवाल ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहलगाम नहीं है। वहां तक आतंकवादी कैसे पहुंच गए। वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम थे? पूरा देश उस दिन रोया था। मोदी जी को बार-बार कह रहा थ...