नई दिल्ली, मई 11 -- भारत द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन के आरोपों के बाद पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि वह भारत के साथ किए गए सीजफायर समझौते को ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि पाकिस्तान के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही उसके ड्रोन हमले और मोर्टार शेलिंग राजस्थान के बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर के बारामुला जैसे सीमावर्ती जिलों में रिपोर्ट किए गए थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में दावा किया कि उसकी सेनाएं जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रही हैं। उसने भारत पर ही संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया। पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "हम मानते हैं कि संघर्षविराम के सहज क्रियान्वयन में कोई भी मुद्दा उचित स्तर पर संवाद के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए। जमीनी स्तर पर तैनात सैनिकों को भी संयम बरतने की सलाह दी ज...