गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- ट्रांस हिंडन। पंजाब में बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए गाजियाबाद से राहत सामग्री के साथ जवानों की टीम भी पहुंच गई है। टीम पाकिस्तान बॉर्डर पर डेरा बाबा नानक में बाढ़ पीड़ितों को राहत और बचाव सामग्री बांट रही है। बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के निवासियों की मदद के लिए एक सप्ताह पहले गाजियाबाद समूह साध संगत और सभी गुरुद्वारा साहिब की समितियों ने एक सप्ताह पहले पहल की थी। पहले ट्रकों से राशन समेत अन्य राहत सामग्री भेजी जा रही थी। अब गुरुद्वारा समितियों से जुड़े लोगों की टीम पंजाब के डेरा बाबा नानक पहुंची है। टीम में शामिल रामप्रस्थ गुरुद्वारा साहिब के संयुक्त सचिव कवल जीत सिंह सिक्का ने बताया कि राहत सामग्री के साथ डेरा बाबा नानक पाकिस्तान बॉर्डर पर हैं। गुनीत सिंह बोबिन ने बताया कि पंजाब के सिख समाज के लोग हर आपदा में द...