नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- किसी भी टीम को बेहतर उसके खिलाड़ी बनाते हैं, लेकिन उनमें जोश भरने का काम फैंस करते हैं, लेकिन जब उन्हीं फैंस को लगातार निराशा पर निराशा मिले तो वे हतोत्साहित महसूस करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2025 के लीग मैच में दुबई के मैदान पर भारतीय टीम से करारी हार मिली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के रिऐक्शन इस हार के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे अपनी टीम और टीम के खिलाड़ियों और हेड कोच को जमकर कोस रहे हैं। पाकिस्तान की टीम के एक फैन ने कहा, "इंडिया दुनिया की बेस्ट टीम है। उसको एशिया कप में इन बच्चों के साथ नहीं खेलना चाहिए। ये बेबी टीम है। इन छोटे-छोटे बच्चों के साथ नहीं खेलना चाहिए।" View this post on Instagram A post shared by Prashant Kumar (@scribe_prash...