शामली, अप्रैल 27 -- भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने रविवार को शामली कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को रोकने की मांग की। रविवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भाकियू अराजनैतिक एक वैचारिक संगठन देशभर में जिलाधिकारी कार्यालयों पर आयोजित प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन दे रहा है। हालिया आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई, एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के घिनौने चेहरे को उजागर करता है। यह घटना न केवल हमारे देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है, बल्कि हमारे नागरिकों के मन में भय और असुरक्षा की भावना भी पैदा करती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा ह...