नई दिल्ली, जुलाई 2 -- फेमस यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने दुबई में हुई एयरपॉड्स की चोरी का ठीकरा भारतीयों पर फोड़ा है। चोरी हुए ये एयरपॉड्स बाद में पाकिस्तान में मिले। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। साथ ही पाकिस्तान की मीडिया के सामने भी कई विवादित बातें कही हैं। खास बात है कि इससे पहले भी रूटलेज भारत पर परमाणु बम फेंकने को लेकर मजाक कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूटलेज ने पाकिस्तान में कहा, 'कई भारतीय भ्रष्ट सिस्टम से आते हैं। वो गाय की पूजा करते हैं, किसी असली मर्द की नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय असली मर्द नहीं हैं। जब मैंने अपने कमरे की सफाई के लिए उनपर भरोसा किया, तो उन्होंने मेरे एयरपॉड्स चुरा लिए और पाकिस्तान के एक शख्स को बेच दिए। मुझे भारत पसंद नहीं। वह 140 करोड़ समस्याओ...