कोडरमा, मई 9 -- सतगावां प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड ग्राम भखरा में शहीद संतोष पासवान के परिजन पिता देवनारायण पासवान, माता देवंती देवी एवं उनके परिजन और ग्रामीण लोग पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 लोगों के निर्मम हत्या को लेकर शहीद के परिजन भी काफी आक्रोश है । भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान पर हुए कार्रवाई को लेकर काफी खुशी हैं ।उन्होंने कहा कि भारत पर पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने बार-बार इस तरह का करना हरकत कर रहा बार-बार कश्मीर एवं अन्य स्थानों पर बर्बरता पूर्ण कार्य कर रहा है। इस तरह से भारत के द्वारा किया गया एयर स्ट्राइक काफी सराहनीय है ।पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों के खिलाफ और भी बड़े कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज का भारत काफी मजबूत स्थिति में है पहले की तरह नहीं आज भारत के सेनाओ के पास एक से बढ़कर एक...