गुड़गांव, मई 7 -- गुरुग्राम। भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को मिलेनियम सिटी में सुरक्षा चाक-चौबंद रही। बस स्टैंड, बाजार और मार्केट में गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। बता दें, बाजारों में तैनात रही के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सदर बाजार में मस्जिद के पास सोहना चौक पर पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं बाजार में आमदिनों की भांति लोगों की भीड़ रही। बाजार के दुकानदारों द्वारा लगातार भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई से खुशी जाहिर करते हुए नजर आए। इसके अलावा न्यू कॉलोनी मार्केट, सेक्टर-14 मार्केट, राजेंद्रा पार्क मैन बाजार आदि में पुलिस की पीसीआर घूमती नजर आई। गुरुग्राम रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार को हर यात्री भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई की चर्चा करते दिखे...