बिहारशरीफ, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर : (शेखपुरा) पाकिस्तान पर हमले की खबर पर झूमे शेखपुरा के लोग लोजपा 'आर कार्यालय में बांटी गयीं मिठाइयां भाजपा के लोगों ने पटाखे फोड़ मनाया जश्न फोटो 07 शेखपुरा 01 - शेखपुरा के लोजपा 'आर कार्यालय में मिठाई खिलाकर 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाते लोग। 07 शेखपुरा 02 - शेखपुरा के स्टेशन रोड में भाजपा कार्यालय के समीप आतिशबाजी कर खुशी मनाते लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किये हमले की खबर पाकर पूरे जिले के लोग बुधवार को झूम उठे। खुशी में कहीं मिठाइयां बांटी गयीं तो कहीं पटाखे फोड़े गये। राजनीतिक दल के लोग भी भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया। लोजपा (आर) कार्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर जश्न मनाया गया। जिलाध्यक्ष इमाम गजाली...