नई दिल्ली, मई 9 -- आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को भारत बड़ा आर्थिक झटका देने की तैयारी में है। नई दिल्ली का प्रयास है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से इस्लामाबाद को मिलने वाली धनराशि रोकी जा सके। इसके लिए भारत ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता से आतंकी खतरे की आशंका जताई है। साथ ही, नई दिल्ली ने पाकिस्तान के लिए बेलआउट पर वोटिंग से शुक्रवार को दूरी बना ली। भारत ने पाकिस्तान के मामले में IMF कार्यक्रमों की प्रभावशीलता पर चिंता जताई और उसका खराब ट्रैक रिकॉर्ड सबके सामने रखा। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अगली आईएमएफ बेलआउट किश्त की मांग कर रहा है। भारत की ओर से इसका तगड़ा विरोध किया गया। दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की मौत हुई और कई अन्...