कोटद्वार, मई 7 -- पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भारत की सेना की ओर से पाकिस्तान पर आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई कार्रवाई का समर्थन किया है। यहां जारी एक बयान में परिषद अध्यक्ष जी के बड़थ्वाल और बलवान सिंह रावत ने कहा कि देश लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेलता आया है। आपसी बातचीत के बाद भी पड़ोसी देश आतंकियों को शरण देकर उन्हें भारत के खिलाफ आतंकी वारदात करने के लिए लगातार उकसा रहा था। इसका ताजा उदाहरण आतंकियों द्वारा पहलागम में पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों पर किया गया हमला है। पूरा देश केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा था, जिस पर भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर सराहनीय कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...