बेतिया, मई 8 -- भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की देर रात चलाए गए ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर के कामयाबी को लेकर भारत के साथ-साथ नेपाल‌ के लोगों में काफी उत्साह और गर्व का माहौल है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस साहसिक कार्रवाई को लेकर नेपाल के लोग भी खुशी से झूम उठे और इसकी चर्चा भारतीय बॉर्डर से सटे नेपाल के दसौता, मिर्जापुर, जानकीटोला,पिपरा,हरीहरपुर,धोबनी,टिहूकी,चारगांहा आदि चौक-चौराहों पर करते देखे गए। इस कारवाई को लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल है।नेपाली युवा वर्ग ने इस जवाबी कारवाई का पुरजोर समर्थन किया है और आज के आधुनिक भारत की आक्रामक नीति का प्रतीक बताया है। नेपाली युवाओं ने कहा कि अब भारत ही नही किसी भी देश को आतंकवाद के प्रति चुप नहीं बैठना चाहिए,बल्कि कड़ा प्रहार करना चाहिए। नेपाल के शेषना...