हजारीबाग, मई 8 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर आतंकी हमला करने के विरोध में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर विष्णुगढ़ के लोगों में खुशी है। बुधवार की रात जब लोग सोकर उठे तब उन्हें पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर का पता चला। इसे लेकर विष्णुगढ़ के प्रमुख चौक-चौराहों पर भारत-पाक युद्ध की आशंकाओं का बाजार गर्म रहा। हॉस्पीटल चौक महावीर मंदिर के पास पहुंचे लोग ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते देखे गए। कई लोग अपने मोबाइल पर इस कार्रवाई की ताजा स्थिति से अपडेट होते रहे। मौके पर पहुंचे आजसू के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल ने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इस कार्रवाई से हर भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा हुआ है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जो कहा था वह करके दिखा द...