मुजफ्फर नगर, मई 8 -- पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए मिसाइल हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जनपद के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की सुरक्षा बढा दी गयी है। जनपद को सैक्टर व जोन में बांटकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। जनपद के सभी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। अस्पताल पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सोमवार देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए मिसाइल हमले के बाद यूपी को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। जनपद के सभी स्थानों व प्रमुख चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है। जनपद के रेलवे स्टेशन, बड़े बिजली प्लांट व बस स्टैंडों पर सुरक्षा को बढाया गया है। जनपद के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी फोर्स को तैनात किया गया है। लोगों से शांत...