संभल, मई 10 -- बड़ी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद जारई गेट पर मुस्लिम समाज के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की खुशी मनाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सागर गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद को पाला है। भारत के अमन चैन से खिलवाड़ करता रहा है, जिसकी वजह से हिंदुस्तान का आपसी भाईचारा में दरार पैदा होती थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमें अपनी बहादुर सेना पर गर्व है। आज भी हिंदू मुस्लिम एकता भारत में कायम है। बद्रे आलम ने कहा की पाकिस्तान को अब भारतीय सेना का सामना करना पड़ रहा है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया...