नई दिल्ली, मई 1 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस बीच केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराए जाने की घोषणा कर दी है। इस तरह पहलगाम मामले और जातिगत जनगणना पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई है। पहले उन्होंने इतना शोर मचाया कि पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे। लाहौर तक जीतेंगे। पाक अधिकृत कश्मीर वापस लाएंगे। अखण्ड भारत बनाएंगे। और फिर जब इतना माहौल देश में बन गया और सारे विपक्षी दल सरकार के साथ खड़े हो गए कि चलिए करिए हम आपके साथ हैं। पूरा देश आपके साथ है। उठाइए कदम उठाइए। यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं, अपनी ही दुनिया में रहते; 'शरबत जिहाद' पर कोर्ट यह भी पढ़ें- सिंध...