नई दिल्ली, जनवरी 29 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को लाहौर में खेले गए पहले टी20 मैच में 22 रनों से हराया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 7 साल से अधिक का सूखा खत्म किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। साहिबजादा फरहान का पहला विकेट जल्द गिरने के बाद अयूब ने सलमान आगा के साथ मिलकर 74 रन की साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 168 रनों का बड़ा सम्मानजक स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और 20 ओवरों में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 2650 दिन बाद जीत हासिल की है। इससे पहले पाकिस्तान ने अक्टूबर 2018 में...