काबुल, नवम्बर 25 -- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने सोमवार-मंगलवार की रात पूर्वी अफगानिस्तान के तीन प्रांतों में हवाई हमले किए, जिनमें 9 बच्चे और एक महिला समेत कम से कम 10 आम नागरिक मारे गए। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि खोस्त प्रांत में एक आम नागरिक के घर पर बमबारी की गई जिसमें नौ बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हमले हुए जिनमें चार अन्य लोग घायल हो गए। मंगलवार को तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- सोमवार देर रात करीब 12 बजे खोस्त प्रांत के गोरबुज जिले के मुगलगेई क्...