नई दिल्ली, अगस्त 4 -- सैम अयूब और साहिबजाना फरहान के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराकर 3 मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था, मगर दूसरे रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने उन्हें धूल चटा दी थी। वेस्टइंडीज ने 8 साल बाद पाकिस्तान से कोई टी20 मैच जीता था। अब सीरीज के तीसरे मुकाबले को पाकिस्तान ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान की जीत के हीरो साहिबजाना फरहान रहे जिन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली। यह भी पढ़ें- रूट-ब्रूक ने लगाई छलांग...देखें IND vs ENG टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बोर्ड पर लगाए थे। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और साहिबजा...