नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत पर 'क्रिकेट का अपमान' करने का आरोप लगाया है। हालांकि पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उन्होंने जो किया क्या वह सही था? भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया के हाथों करारी हार का सामना करने के बाद जब सलमान आगा को रनअर-अप का चैक सौंपा गया तो उन्होंने सबके सामने उसे फेंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सलमान आगा सबके सामने चैक फेंकने के बाद हंसते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें, पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भी जमकर बवाल हुआ। भारत ने एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान के नेता मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। यह भी पढ़ें- PAK को धूल चटाने वाली टीम इंडिया हुई मालामाल, BCCI ने किया प्राइज मनी का ऐलान no ...