नई दिल्ली, मई 14 -- पहलगाम आतंकी हमलों के जवाब में भारत ने जो ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स की थीं, उससे हुए भारी नुकसान को पाकिस्तान भी दबी जुबान स्वीकार कर रहा है। अब पाकिस्तान की सरकार ने अपने सभी प्रांतों को आदेश दिया है कि वे भारत के हवाई हमलों में हुए नुकसान का आकलन करें। इस संबंध में पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान से भी रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट से पाकिस्तान सरकार यह नतीजा निकालेगी कि आखिर कितना नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से सभी राज्यों को ऐसा आदेश मिला है। भारतीय सेना की ओर से कहा गया था कि रहीम यार खान बेस को कार्रवाई में नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पीओके से लेकर पंजाब तक में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गय...