जहानाबाद, मई 17 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक बनकर उभरा जहानाबाद हिंदुस्तान प्रतिनिधि। देश की संप्रभुता और सुरक्षा के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जहानाबाद में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा इंडोर स्टेडियम स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों और बाजारों से गुजरते हुए अरवल मोड़ तक निकाली गई। यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्", "भारतीय सेना जिंदाबाद" जैसे देशभक्ति नारों से गूंजता रहा । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या में आम नागरिक ,महिलाएं, स्कूल...