नई दिल्ली, मई 10 -- ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के खिलाफ 'ऑपरेशन बुनियान उल मर्सूस' की शुरुआत की है। इसके बाद भारत के सभी प्रमुख शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तान ने शनिवार तड़के लंबी दूरी की फतह-II बैलिस्टिक मिसाइल को भारत की तरफ लॉन्च किया गया। एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे इटरसेप्ट करके हरियाणा के सिरसा में सफलतापूर्वक उसे निष्क्रिय कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फतह II को दिल्ली को निशाना बनाकर दाग गया था। हालांकि, भारत की ओर से इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले शनिवार रात को भारत ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस, पंजाब के शोरकोट में रफीकी एयरबेस और चकवाल के मुरिद एयरबेस को निशाना बनाकर जवाबी हमला किया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में पाकिस्तान की वायुसेना को भार...