इस्लामाबाद, अगस्त 6 -- कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान दुनिया की मदद के भरोसे चल रहा है। उसने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से भारी-भरकम 7 अरब डॉलर (करीब 58,100 करोड़ रुपये) का लोन लिया है, बदले में उसे कुछ लक्ष्य हासिल करने थे। लेकिन पाकिस्तान उन वादों को भी पूरा नहीं कर पाया। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पांच में से तीन लक्ष्यों को हासिल से चूक गया। इसके बावजूद उसने आईएमएफ से अगली किश्त की उम्मीद बरकरार रखी है। आईएमएफ सितंबर महीने में समीक्षा करेगा।किन लक्ष्य चूका पाकिस्तान? द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक वित्त मंत्रालय द्वारा जारी 'फिस्कल ऑपरेशन्स समरी' में यह जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान IMF के जिन तीन प्रमुख लक्ष्यों को पूरा करने में विफल रहा, उनमें पहला था प्रांतों द्वारा 1.2 ट्रिलियन की बचत करना, जो बढ़ते खर्चों के का...