नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 ट्राई सीरीज से पहले नया प्लान बनाया है। पीसीबी ने सोमवार को श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने की घोषणा की है। यह सीरीज 11 से 15 नवंबर तक रावलपिंडी के मैदान पर आयोजित होगी। श्रीलंकाई टीम 2019 के बाद पाकिस्तान में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज में उतरेगी। श्रीलंका ने जब 6 साल पहले आखिरी बार यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, तब सरफराज अहमद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने 2-0 से जीती थी। दोनों टीमों की वनडे फॉर्मेट में आखिरी टक्कर 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान अपनी पहली टी20 ट्राई सीरीज की मेजबानी करेगा। ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका हिस्सा लेंगे। ट्राई सीरीज का आयोजन 17 नवंबर ...