नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पाकिस्तान सेना का कहना है कि उसने 54 आतंकवादियों को मार गिराया है, जो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े हुए थे। अफगानिस्तान से उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में घुसपैठ करने की कोशिश के दौरान ये मारे गए। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने रविवार को यह जानकारी दी। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक बयान के अनुसार, 25-26 और 26-27 अप्रैल की दरम्यानी रात उत्तरी वजीरिस्तान के हसन खेल में सुरक्षा बलों को आतंकी गतिविधियों का पता चला था। बयान में कहा गया कि इनपुट के आधार पर सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया और सभी 54 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया। यह भी पढ़ें- भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने...