नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- पाकिस्तान ने रविवार को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। श्रीलंका ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने शाहिबजादा फरहान और सैम आयूब की दमदार शुरुआत के दम पर 8 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 118 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। श्रीलंका द्वारा मिले 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को शाहिबजादा फरहान और सैम आयूब ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। ईशान मलिंगा ने इस जोड़ी को तोड़ा। फरहान 22 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैम आयूब 33 गें...