नई दिल्ली, जनवरी 31 -- पाकिस्तान ने शुक्रवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद रिजवान को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि सलमान अली आगा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 2017 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम के तीन सदस्य भी इस टीम में मौजूद हैं। भारत के पूर्व कप्तान बाबर आजम, फहीम अशरफ और फखर जमां एक बार फिस से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर 26 वर्षीय अबरार अहमद ने चार वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33 रन पर चार विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 10 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार 11 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकता है। चयनकर्त...