मुजफ्फराबाद, नवम्बर 18 -- पाकिस्तान ने अपने अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर यानी पीओके में प्रधानमंत्री बदल दिया है। अब पीओके का नेतृत्व राजा फैसल मुमताज राठौर करेंगे। उन्होंने अनवारुल हक की जगह ली है, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद हटना पड़ा है। असेंबली में 36 वोट हक के खिलाफ पड़े, जबकि दो ही लोगों ने उनका समर्थन किया। अब राठौर पीओके के नेता होंगे, जो बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी के सीनियर नेता हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनका सीमा के इस पार से भी कनेक्शन है। असेंबली के स्पीकर लतीफ अकबर ने ऐलान किया है कि पीपीपी के राजा फैसल मुमताज राठौर अब कमान संभालेंगे। गुलाम जम्मू-कश्मीर के राठौर 1975 के बाद से अब तक 16वें प्रधानमंत्री हैं। राजा फैसल राठौर फिलहाल पीपीपी के गुलाम जम्मू-कश्मीर चैप्टर के महासचिव भी हैं। उन्हें बिलावल भु...