नई दिल्ली, मई 11 -- भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार, 10 मई को युद्धविराम की घोषणा की गई थी, हालांकि कुछ घंटों बाद पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की रिपोर्ट्स सामने आने लगी। पाकिस्तान की इस हरकत पर पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन खूब बरसे, उन्होंने पड़ोसी मुल्क को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। धवन ने लिखा कि घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया। बता दें, धवन से पहले कई क्रिकेटर पाकिस्तान की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं, कई खिलाड़ियों ने एक जैसी तस्वीर 'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी रहती है' पोस्ट की। इसमें वीरेंद्र सहवाग और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। यह भी पढ़ें- कब IPL होगा बहाल, सामने आई तारीख; BCCI जल्द कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान Ghatiya desh ne fir apna ghatiyapan poori duniya ...