नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का समापन रविवार 16 नवंबर को हो गया। इस सीरीज में श्रीलंका की टीम का सूपड़ा साफ हो गया है। श्रीलंका की टीम इस तीन मैचों की सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबला 6 विकेट से जीता और सीरीज 3-0 से अपने नाम की। ये सीरीज बीच में लटकने वाली थी, क्योंकि श्रीलंका के खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे को सुरक्षा कारणों से छोड़ने वाले थे, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को धमकी देकर उन्हें वहां रुकने के लिए बोला था। इस सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज हारिस राउफ रहे, जिन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट निकाले। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेले गए तीसरे मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर गें...