नई दिल्ली, मई 21 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पुराने कार्यक्रम के अनुसाह यह सीरीज पहले 5 मैच की थी और इसकी शुरुआत 25 मई से होनी थी, मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के चलते इस सीरीज को रिशेड्यूल किया गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह सीरीज अब सिर्फ तीन टी20 मैचों की खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 28 मई से होगी। सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगी। यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? सामने आई तारीख पीसीबी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश के खिलाफ़ बहुप्रतीक्षित तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है। यह सीरीज 28 मई से 1 ज...