नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान सलमान अली आगा की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन हुआ है। इस स्क्वॉड में पाकिस्तान के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर शादाब खान की वापसी हुई है। 27 साल के शादाब, जिन्होंने इस साल जून में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेला था, इस साल की शुरुआत में उनकी कंधे की सर्जरी हुई थी। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सफल रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के बाद, वह अभी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं। वहीं बाबर आजम को खराब परफॉर्मेंस के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- कोहली को लेकर इमोशनल हुए सिद्धू; भगवान मुझे एक विश मांगने का मौका दे तो. टीम में एक और नय...