नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत स्पष्ट करना चाहता है कि सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान ने निरंतर शत्रुता और सीमापार आतंकवाद से संधि की भावना को कमजोर किया है। बुधवार को दोहा में आयोजित सामाजिक विकास के लिए दूसरे विश्व शिखर सम्मेलन- 2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने भारत पर पानी के हथियारीकरण का आरोप लगाया था। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत के खिलाफ इस प्रकाऱ का दुष्प्रचार कर दुनिया का ध्यान सामाजिक विकास से हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि भारत की वैध परियोजनाओं में बाधा डालने के लिए संधि तंत्र का बार-बार दुरुपयोग किया है। जहां त...