नई दिल्ली, जुलाई 1 -- पाकिस्तान ने सुरक्षा खतरों के कारण अफगानिस्तान से लगने वाली एक प्रमुख सीमा को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के सीनियर सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत में झड़पों के बाद गुलाम खान सीमा को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'हमले के बाद उत्तरी वजीरिस्तान में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सीमा गुलाम खान को अनिश्चित अवधि के लिए बंद कर दिया गया है।' यह भी पढ़ें- US-इजरायल की 'मार' से हिली खामेनेई की सत्ता! अब ना वक्त बचा, ना विकल्प यह भी पढ़ें- गाजा में भीषण रक्तपात के बीच नेतन्याहू ने चौंकाया, इन दो देशों से शांति की इच्छा यह भी पढ़ें- पहली बार भारत ने 4 दोस्तों संग शुरू किया अहम...