नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने पिछले दिनों टू नेशन थ्योरी की बात की थी। हिंदुओं और मुसलमानों को बहुत ही तीखे लहजे में उन्होंने अलग बताया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो सीधे तौर पर उनके बयान से इसे जोड़ा गया। पाकिस्तानी मूल के प्रोफेसर इश्तियाक अहमद ने भी इसके लिए मुनीर को जिम्मेदार ठहराया था। यही नहीं उन्होंने एक और सवाल आसिम मुनीर से पूछा है कि क्या उन्हें याद है कि पाकिस्तान को नाम देने वाले शख्स चौधरी रहमत अली को यहां दफनाने तक की अनुमति नहीं मिली। उनके अवशेषों को 2017 में पाकिस्तान में लाने की मांग भी उठी थी और इस संबंध में लंदन में केस भी दायर हुआ, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। इश्तियाक अहमद ने कहा, 'जनरल आसिम मुनीर टू नेशन थ्योरी की बात कर रहे हैं। लेकिन इसका इतिहास दे...